Saturday, September 21, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आपकी सैलरी पर भी लगेगा GST का 'ग्रहण', कंपनियां बना रही है टैक्स बचाने को सैलरी ब्रेकअप में फेरबदल की रणनीति

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आपकी सैलरी पर भी लगेगा GST का

नई दिल्ली। प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले नौकरीपेशा लोगों के लिए एक बड़ी खबर है। ऐसी खबर है कि जल्द ही आपकी सैलरी पर भी GST की मार पड़ने वाली है। कंपनियों ने इसके लिए अपनी तैयारियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश की प्राइवेट कंपनियों ने अपने ऊपर से जीएसटी के भार को कम करने के लिए अपने कर्मचारियों की सैलरी में बदलाव करने की रणनीति बनाई है। कंपनियों ने अपने ऊपर से जीएसटी के भार को कम करने के लिए अब कर्मचारियों के सैलरी ब्रेकअप में भारी बदलाव की तैयारियां की हैं। हालांकि अभी ये पुष्ट नहीं है कि कंपनियां इसे कब से और कैसे लागू करेंगी। 

असल में देश में जीएसटी लागू होने के बाद से जहां कई सेक्टर में लोगों को राहत मिली है, वहीं कई कंपनियों पर इसकी मार भी पड़ी है। जीएसटी लागू होने के बाद जहां सर्विस टैक्स में वृद्धि हुई, वहीं कई अन्य मदों में भी अब टैक्स लगने लगा है। ऐसे में हाउस रेंट, मोबाइल और टेलिफोन बिल, हेल्थ इंश्योरेंस, मेडिकल बिल, ट्रांस्पोर्टेशन आदि के GST के दायरे में आने से अब कंपनियों ने अपने ऊपर पड़ने वाले दवाब को कम करने के लिए अपने कर्मचारियों की सैलरी में बदलाव करने की रणनीति बनाई है। इसके लिए कई कंपनियों ने टैक्स के जानकारों से बातचीत करके इस मामले में कुछ राहत पाने की जुगत लगा रहे हैं। 


इस बीच खबर है कि टैक्स जानकारों ने कंपनियों को अपने कर्मचारियों को एक बार फिर से सैलरी ब्रेकअप पे्श करने के लिए कहा है। इसके लिए HR विभाग अपनी भूमिका निभाएगा।  ऐसे में कंपनियों ने अपना टैक्स बचाने के लिए नए सैलरी ब्रेकअप बनाने का काम शुरू कर दिया है। 

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियां अपने कर्मचारियों की दी जा रही सुविधाओं के बदले उनकी सैलरी में कटौती करती है जो कि अब जीएसटी के दायरे में आ जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो कंपनियां कर्मचारी की कॉस्ट टू कंपनी को आधार रखते हुए सैलरी ब्रेकअप में बदलाव करेंगी, ताकि कंपनी पर टैक्स का बोझ न बढ़े।  

Todays Beets: